सपा की बैठक में गुटबाजी उभरी
हरदोई,06 दिसंबर (हि.स.)बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस के दिन समाजवादी पार्टी
sapa ki baithak me gutbaji ubhari


हरदोई,06 दिसंबर (हि.स.)बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस के दिन समाजवादी पार्टी कार्यालय हरदोई पर समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता व संभावित प्रत्याशियों ने एक बैठक कर बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए, बैठक में उपस्थित विधानसभा सवाजपुर के तमाम संभावित प्रत्याशियों ने 7 दिसंबर को एक संभावित प्रत्याशी द्वारा आयोजित बूथ एवं सेक्टर प्रभारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है, पर आपत्ति दर्ज की गई, सभी संभावित प्रत्याशियों का एक मत से कहना था अभी तक राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी द्वारा किसी का भी टिकट,या प्रत्याशिता तय नहीं की गई है । अतः इस तरह के पार्टी के कार्यक्रम या तो सामूहिक रूप से हों या फिर सार्वजनिक जगह पर हों और आयोजक पार्टी के पदाधिकारी हों, यही उचित होगा, सर्वसम्मति से यह भी बयान जारी किया गया कि सभी लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष को आगामी चुनाव 2022 में मुख्यमंत्री बनाने मे कोई भी कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे और जिस भी प्रत्याशी को राष्ट्रीय अध्यक्ष टिकट देंगे । सभी लोग समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने हेतु उस को जिताने के लिए तन मन धन से जुट जाएंगे! पार्टी के महासचिव वीरेंद्र सिंह यादव वीरे ने अवगत कराया कि वर्तमान में जो बूथ कमेटी वह सेक्टर प्रभारियों की बैठक एक संभावित प्रत्याशी द्वारा आयोजित की जा रही है वह उसी प्रत्याशी द्वारा स्वयं में बनाई गई है और उस सूची को अभी हाल में ही हरदोई आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा द्वारा अमान्य किया जा चुका है, आधिकारिक बूथ कमेटी एवं सेक्टर प्रभारियों की सूची तैयार की जा रही है और उसे शीघ्र ही पार्टी कार्यालय में जमा करा दिया जाएगा। इस मौके पर जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह यादव वीरे, संजय कश्यप, डॉ अरुण मौर्या, दिव्यांशु मौर्य, के डी यादव, संदीप तिवारी, डॉ मनोज राजपूत यदुनंदन लाल वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे और सभी सवाजपुर के टिकटार्थियों ने एकमत होकर कल के, एक संभावित प्रत्याशी द्वारा आयोजित तथाकथित बूथ एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक में न जाने का निर्णय लिया।

हिन्दुस्थान समाचार /अम्बरीष