कहीं विदेश न भाग जाय डॉ सुशील, पुलिस रखे है नजर
कानपुर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। पत्नी व दो बच्चों का हत्यारोपित डॉ सुशील कहीं विदेश न भाग जाय। इस पर भी
कहीं विदेश न भाग जाय डॉ सुशील, पुलिस रखे है नजर


कानपुर, 06 दिसम्बर (हि.स.)। पत्नी व दो बच्चों का हत्यारोपित डॉ सुशील कहीं विदेश न भाग जाय। इस पर भी पुलिस अपनी नजर बनाए हुए है। डीसीपी वेस्ट द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी को इस संबंध में पत्र लिखा गया है। साथ ही फ़ोटो देकर इसकी यात्रा पर रोक लगाने व पकड़वाने में मदद करने को कहा है।

मामले की जांच के लिए डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा गठित पांच टीमों ने सोमवार को अलग-अलग सम्भावित स्थानों पर खोजबीन करती रहीं। एक टीम कानपुर से फतेहपुर तक गंगा किनारे के थानों से सम्पर्क में रही। तो एडीसीपी वेस्ट बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में एक टीम रामा मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ प्रांजल पंकज से डॉक्टर सुशील के सम्बंध में जानकारी जुटाने गई।

थाना प्रभारी कल्याणपुर के नेतृत्व में एक टीम डिविनिटी होम अपार्टमेंट पहुंची जहां उसने डॉ के घर काम करने वाली मेड से सावित्री से पूछताछ की। इस दौरान अपार्टमेंट के गार्डों से भी डॉ के व्यवहार के विषय में जानकारी ली गई। एक टीम डॉ व उनकी पत्नी बैंक अकाउंट पर भी नजर रखे हुए है।

हिन्दुस्थान समाचार/महमूद