बिन्दोली में नाचते-नाचते आ गई युवक की मौत
राजसमंद, 06 दिसम्बर (हि.स.)। अब तक मंच पर भाषण देते हुए किसी की मृत्यु के बारे में सुना है, लेकिन रा
बिन्दोली में नाचते-नाचते आ गई युवक की मौत


राजसमंद, 06 दिसम्बर (हि.स.)। अब तक मंच पर भाषण देते हुए किसी की मृत्यु के बारे में सुना है, लेकिन राजस्थान के राजसमंद में एक बिंदोली में नाचने के दौरान एक युवक की मौत हो गई। इस वाकिये ने सभी को सकते में डाल दिया है कि नाचते-नाचते भी ऐसा हादसा हो सकता है।

मामला करतवास नाम के गांव का बताया जा रहा है। युवक नारायणलाल के भाई और बहनों की रविवार को बिन्दोली निकल रही थी। भाई की शादी 7 को व बहनों की शादी 11 की है। बिन्दोली के दौरान नाचते हुए अचानक नारायणलाल गुर्जर (27) गिर गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। उसके गिरते ही उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

नारायण लाल के 4 साल की पुत्री और 7 महीने का पुत्र है। घटना के बाद पत्नी प्रेमी और मां भंवरी देवी रो-रोकर बेसुध हो गईं। वह 10 साल से गुजरात में काम करता था। मौत की खबर सुनकर आसपास के गांवों में शोक की लहर छा गई। सोमवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया।

चिकित्सकों का कहना है कि शादी-ब्याह में लगातार नाचने से हार्ट बीट बढ़ जाती है। इससे हार्ट अटैक आने की आशंका बढ़ जाती है। युवक नाचते हुए नीचे गिर गया। संभवतः उसे साइंलेट अटैक आया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल