भाजपा विधायक के कार्यालय पर बमबारी मामले में एनआईए ने दाखिल की चार्जशीट
कोलकाता, 6 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के विधा
भाजपा विधायक के कार्यालय पर बमबारी मामले में एनआईए ने दाखिल की चार्जशीट


कोलकाता, 6 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के विधायक पुत्र पवन सिंह के कार्यालय परिसर पर बम फेंकने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में पेश कर दिया है।

सोमवार को जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष सोनू जायसवाल, आरिफ अख्तर और राहुल कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक पदार्थ कानून की धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया है। अधिकारी ने बताया कि यह मामला सितंबर में विधायक पवन कुमार सिंह और उनके परिवार के सदस्यों को निशाना बनाते हुए उनके कार्यालय द्वार के सामने कई बम फेंकने से जुड़ा है। इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में मामला दर्ज किया गया था लेकिन एनआईए ने सितंबर फिर से मामला दर्ज किया था। एनआईए ने बताया कि जांच में पता चला कि सभी तीनों आरोपितों ने संपत्ति नष्ट करने के इरादे से बम फेंके थे। कोर्ट ने मुद्दे सुनवाई की अगली तारीख पर एनआई को घटना पर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि 8 सितंबर को बैरकपुर सांसद के भाटपाड़ा आवास के बाहर कई बम विस्फोट हुए थे। इस हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घटना की एनआई से जांच शुरू कराई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश