22 वर्षों में पहली बार गांधी स्टेडियम में टर्फ विकेट पर होगा क्रिकेट लीग
बेगूसराय, 06 दिसंबर (हि.स.)। बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में 22 वर्षों के इतिहास में पहली बार टर्फ वि
विकेट निर्माण


बेगूसराय, 06 दिसंबर (हि.स.)। बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में 22 वर्षों के इतिहास में पहली बार टर्फ विकेट पर मैच खेले जाएंगे। जिला क्रिकेट लीग और बेगूसराय प्रीमीयर लीग से बेगूसराय में टर्फ विकेट क्रिकेट की शुरुआत की जा रही है। 20 दिसंबर से शुरू होने वाले इस मैच को लेकर गांधी स्टेडियम में जोरदार तैयारी की जा रही है।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि 22 वर्षों से लगातार गांधी स्टेडियम में बेगूसराय जिला क्रिकेट लीग का आयोजन होता आ रहा है। लेकिन इस बार बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने पहली बार टर्फ विकेट बनाकर क्रिकेट को उसके अनुकूल ढालने का प्रयास किया गया है। लगातार एक सप्ताह से मैदान का समतलीकरण चल रहा है तथा काम भी करीब-करीब पूरा किया जा चुका है। अब जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तहत गांधी मैदान में नए विकेट का निर्माण किया जा रहा है।

वीरेश ने बताया कि इस बार जिले के खिलाड़ी खेलेंगे तो आगे उनको खेलने में परेशानी नहीं होगी तथा अच्छे खेल का प्रदर्शन कर सकेंगे। मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि 20 दिसंबर से गांधी स्टेडियम में लगातार मैच खेले जाएंगे। टर्फ वीकेट का निर्माण जिले के क्रिकेटर श्रवण अर्क के नेतृत्व में किया जा रहा है। सहयोगी के रूप में रणवीर, शोभित, प्रेम रंजन पाठक, सनोज मैगिल एवं निराला कुमार लगातार काम कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा