सरकार से बातचीत का निमंत्रण नहीं, आंदोलन जारी : भारतीय किसान यूनियन
नई दिल्ली, 06 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि किसानों का आंदोलन पहले की ही तरह जार
सरकार से बातचीत का निमंत्रण नहीं, आंदोलन जारी : भारतीय किसान यूनियन


नई दिल्ली, 06 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि किसानों का आंदोलन पहले की ही तरह जारी रहेगा और सरकार की ओर से बातचीत के लिए अभी कोई निमंत्रण नहीं भेजा गया है। यूनियन के नेता गुरनाम सिंह का कहना है कि संयुक्त किसान मोर्चा की कल होने वाली बैठक में आंदोलन की आगे की रणनीति पर विचार होगा।

भारतीय किसान यूनियन के नेता ने सिंघु बॉर्डर पर दिनभर चले मंथन के बाद कहा कि किसी राज्य और केन्द्र सरकार की ओर से बातचीत के लिए अभी तक निमंत्रण नहीं मिला है। सरकार ने अभी तक किसानों के खिलाफ चल रहे केस वापस लेने और आंदोलन के दौरान मृतक किसानों को मुआवजा देने पर कोई लिखित आवश्वसन नहीं दिया है। आज इस संबंध में नौ लोगों की समिति की बैठक हुई थी। कल संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को सरकार से बातचीत के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया था। समिति में बलबीर सिंह राजेवाल, शिव कुमार कक्का, गुरनाम सिंह चारुनी, युद्धवीर सिंह और अशोक धवले होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप