अस्पताल में इंजेक्शन लगने के बाद शिशु की मौत, अस्पताल में हंगामा
मुर्शिदाबाद, 6 दिसंबर (हि.स.)। जिले के अंतर्गत जंगीपुर अस्पताल में इंजेक्शन लगाने के दौरान शिशु की म
अस्पताल में इंजेक्शन लगने के बाद शिशु की मौत, अस्पताल में हंगामा


मुर्शिदाबाद, 6 दिसंबर (हि.स.)। जिले के अंतर्गत जंगीपुर अस्पताल में इंजेक्शन लगाने के दौरान शिशु की मौत हो गई। परिजनों ने नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

बताया गया कि सागरदिघी थाना अंतर्गत चांदपाड़ा के निवासी पारुल बीबी पांच महीने के शिशु को लेकर सोमवार सुबह अस्पताल गई। उस समय अस्पताल की नर्सों के साथ उनकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि नर्स ने बच्चे के हाथ में चैनल लगाकर इंजेक्शन लगाया। कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई। शिशु की मौत की खबर मिलते महिला ने अस्पताल में हंगामा किया। घटना की सूचना पाकर रघुनाथगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। शिशु के परिवारवालों का आरोप है कि नर्स की लापरवाही के कारण शिशु की मौत हुई है।इस संबंध में जंगीपुर अस्पताल प्रमुख सायन दास ने बताया कि सुबह एक शिशु को भर्ती किया गया था। भर्ती करने के बाद ही इंजेक्शन देने के लिए उसके हाथ में नस नहीं मिल रही थी। इसलिए नर्स ने चैनल लगाकर इंजेक्शन दिया लेकिन शिशु की मौत हो गई। दास ने बताया कि परिवार वाले यह नहीं जानते हैं कि चैनल लगाकर इंजेक्शन देना या बिना चैनल के इंजेक्शन देने में क्या अंतर है। इसी की वजह से अस्पताल में तनाव का माहौल बन गया।

हिन्दुस्थान समाचार/गंगा