चाइल्ड लाइन कठुआ ने स्लम एरिया के बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस डे
कठुआ, 25 दिसंबर (हि.स.)। चाइल्ड लाइन कठुआ ने स्लम एरिया के बच्चों के साथ क्रिसमस डे मनाया। इस अवसर प
चाइल्ड लाइन कठुआ ने स्लम एरिया के बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस डे


कठुआ, 25 दिसंबर (हि.स.)। चाइल्ड लाइन कठुआ ने स्लम एरिया के बच्चों के साथ क्रिसमस डे मनाया। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन कठुआ की टीम ने बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें मिठाई चॉकलेट एवं उपहार बांटे।

चाइल्डलाइन कठुआ जरूातमंद बच्चों की मदद के लिए हर समय तत्पर है। जरूरतमंद बच्चों की देखभाल और संरक्षण, आश्रय की आवश्यकता, दुर्व्यवहार पीड़ित बच्चे, बीमारी से ग्रस्त बच्चे आदि 1098 पर कॉल कर सकते हैं। चाइल्डलाइन पहली आपातकालीन सेवा है जो 0-18 साल के बच्चों के लिए 24’7 दिन और रात काम कर रही है। कार्यान्वयन एजेंसी जय के वुमन वेलफेयर सोसाइटी चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन और भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के सहयोग से चाइल्डलाइन कठुआ की परियोजना चलाती है। चाइल्डलाइन टीम के सदस्यों ने बताया कि संगठन ने अपने संदेश में इस कोविड -19 स्थिति में भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया ताकि बच्चों की देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके यदि उनके हेल्पलाइन नंबर 1098 या इसके ऑनलाइन पते पर सूचना दी जाए। इस अवसर पर गुलाम नबी खान, राजकुमार, प्रियंका सूरी टीम सदस्य चाइल्डलाइन और बंटी कुमार स्वयंसेवक उपस्थित थे। वहीं बच्चों को बार-बार हाथ धोने, दैनिक दिनचर्या में उचित स्वच्छता का उपयोग करने के लिए जागरूक भी किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान