सुदूर ग्रामीण इलाकों में प्रशासन चला रहा है हर घर दस्तक अभियान
खूंटी, 29 नवंबर (हि.स.)। डीसी के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की चेन को तोड़ने के उद्द
सुदूर ग्रामीण इलाकों में प्रशासन चला रहा है हर घर दस्तक अभियान


खूंटी, 29 नवंबर (हि.स.)।

डीसी के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से सुदूर ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी क्रम में जिला प्रशासन की टीम द्वारा सोमवार को घर जाकर बुजुर्गों को कोविड का टीका लगाया गया।

बुजुगों और दिव्यांगों को वैक्सीनेशन कैंप तक पहुंचने में दिक्कत न हो, इसके लिए जिला प्रशासन की टीम द्वारा घर-घर जाकर दिव्यांग, बुजुर्ग व योग्य लाभुकों को टीका लगाया जा रहा है। अड़की के बिरबांकी में टीकाकरण में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी जिले के दूर-दराज इलाकों में नदी पार कर कोरोना का टीका लोगों को दे रहे हैं। ग्रामीण भी सामूहिक रूप से टीका ले रहे हैं।

खूंटी प्रखण्ड की बिरहू पंचायत में हर घर दस्तक अभियान के तहत खेत खलिहानों में पहुंचकर योग्य लाभुकों को टीका लगाया गया। इसमें जिला प्रशासन की टीम, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों सहित अन्य अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों सहित ग्रामीणों को टीका लेने के लिए प्रेरित किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों व अंचल अधिकारी, खूंटी ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को टीकाकरण से संबंधित विस्तृत जानकारियां दी।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल