नेपाल में भारत की वित्तीय मदद से बने दो स्कूलों का हुआ उद्घाटन
काठमांडू, 29 नवंबर (हि.स.)। नेपाल के धरचुला में सोमवार को भारत की ओर से की गई वित्तीय मदद से बने दो
नेपाल में भारत की वित्तीय मदद से बने दो स्कूलों का हुआ उद्घाटन


काठमांडू, 29 नवंबर (हि.स.)। नेपाल के धरचुला में सोमवार को भारत की ओर से की गई वित्तीय मदद से बने दो स्कूलों का उद्घाटन किया गया। इन स्कूलों के निर्माण से इस जिले में शिक्षा के माहौल में सुधार करने में काफी मदद मिलेगी, जिसमें बड़े पैमाने पर हाशिए पर रहने वाले तिनकारी और भूटिया समुदाय शामिल हैं।

नेपाल में भारतीय दूतावास की ओर से बताया गया है कि तिनकर, खलंगा में मोती महिला संघ प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण भारत सरकार की वित्तीय सहायता 1.27 करोड़ एनपीआर (नेपाली रुपये) से किया गया था जबकि महाकाली में मलिकार्जुन मॉडल सेकेंडरी स्कूल का निर्माण 2.3 करोड़ एनपीआर से किया गया था। इन स्कूलों के निर्माण से इस जिले में शिक्षा के माहौल में सुधार करने में काफी मदद मिलेगी, जिसमें बड़े पैमाने पर हाशिए पर रहने वाले तिनकारी और भूटिया समुदाय शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मार्च 2020 में भारत के दूतावास और संघीय मामलों के मंत्रालय और सामान्य प्रशासन ने दारचुला जिले में दो नए स्कूल भवनों के निर्माण के लिए दो समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे। इन परियोजनाओं को भारत सरकार और नेपाल सरकार के बीच एक समझौते के तहत एक उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना (एचआईसीडीपी) के रूप में लिया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा