उपायुक्त ने की जल जीवन मिशन कर प्रगति की समीक्षा
खूंटी, 29 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक के दौरान जल जीवन
उपायुक्त ने की जल जीवन मिशन कर प्रगति की समीक्षा


खूंटी, 29 नवंबर (हि.स.)।

उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक के दौरान जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि कुल 102 एसवीएस में कार्य किया जा रहा है। इनमें 67 का वर्क आर्डर दिया गया है और नौ एसवीएस पर कार्य किया जा रहा है। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि वैसे ग्राम जहां एफएचटीसी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है वैसे ग्रामों में जल की गुणवत्ता और जल संरक्षण आदि विषयों पर ग्रामों में स्थिति को दुरुस्त किया जाए। डीसी ने

कार्यों का उचित अनुश्रवण करने के निर्देश दिए और कहा कि अधिकारी समय-समय पर योजनाओं की जांच करें। मौके पर जल जीवन मिशन के तहत सभी प्रखंडों में भ्रमण कर जल जीवन मिशन, जल गुणवत्ता, शुद्ध पेयजल, कार्यशील घरेलू नल जल कनेक्शन, गंदे जल का प्रबंधन, स्वच्छ्ता विषयों पर उचित कार्य करने के निर्देश डीसी ने दिये।किये जाय। बैठक में उप विकास आयुक्त, आईटीडीए निदेशक, सभी सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता और जिला समन्वयक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल