असम के मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने यूएसटीएम में श्रीमंत शंकरदेवा ब्लॉक का किया उद्घाटन
रि-भोई (मेघालय), 29 नवम्बर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार यूनिवर्सिटी ऑफ
असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने यूएसटीएम में श्रीमंत शंकरदेवा ब्लॉक का किया उद्घाटन


रि-भोई (मेघालय), 29 नवम्बर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मेघालय (यूएसटीएम) में श्रीमंत शंकरदेव ब्लॉक का उद्घाटन किया। इसका शिलान्यास असम के राज्यपाल ने किया था।

केंद्रीय सभागार में यूएसटीएम परिवार द्वारा मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया गया। मुख्यमंत्री यूएसटीएम के 11वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस अवसर पर यूएसटीएम के चांसलर महबूबुल हक ने कहा, विकास और उत्कृष्टता के लिए समावेशिता को शामिल किया जाना चाहिए। यहां यूएसटीएम का प्रत्येक कोना कुछ न कुछ संदेश देता है।

उन्होंने कहा कि असम के वैष्णव संत, दार्शनिक और सुधारक श्रीमंत शंकरदेव ने 15वीं शताब्दी में बहुत पहले इस दिशा में काम किया था। हम उनके पदचिह्नों पर चलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हक ने कहा कि यूएसटीएम शोध के लिए शंकरदेव के नाम पर एक चेयर स्थापित करेगा।

यूएसटीएम के वाइस चांसलर प्रो. जीडी शर्मा ने कहा कि यूएसटीएम इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और बहुत योगदान दे रहा है। हाल ही में विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) द्वारा मूल्यांकन के पहले चक्र में "ए" ग्रेड के साथ मान्यता प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अब अनुसंधान और नवाचार पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रहा है जो निकट भविष्य में उत्कृष्टता प्राप्त करने और "उत्कृष्ट संस्थान" के रूप में उभरने में मदद करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/असरार/ अरविंद