नागर और चेयरमैन की चैट को सार्वजनिक करे सरकार:जयहिंद
चंडीगढ़, 29 नवम्बर (हि.स.)। हरियाणा लोक सेवा आयोग में हुए भर्ती रिश्वत कांड पर आम आदमी पार्टी के प्र
नागर और चेयरमैन की चैट को सार्वजनिक करे सरकार:जयहिंद


चंडीगढ़, 29 नवम्बर (हि.स.)। हरियाणा लोक सेवा आयोग में हुए भर्ती रिश्वत कांड पर आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने दावा किया है कि विजिलेंस ब्यूरो को आरोपित डिप्टी सेक्रेटरी नागर तथा आयोग चेयरमैन की चैटिंग मिली है। इसमें कई महत्वपूर्ण खुलासे हैं। इसे सार्वजनिक किया जाना जरूरी है।

नवीन जयहिंद ने सोमवार को जारी बयान में दावा किया है कि इस रिश्वत कांड में एचपीएससी के चेयरमैन भी पूरी तरह से लिप्त हैं। सरकार अब उन्हें तथा नागर को बचाने में लगी है।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार सच्ची है तो वह इस चैट को क्यों उजागर नहीं करती है। नागर का नार्को टेस्ट क्यों नहीं करवाया जा रहा है। जिन दो मंत्रियों के नाम इस घोटाले में आ रहे हैं उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर क्यों नहीं किया गया है।

जयहिंद ने एचपीएससी व एचएसएससी के सभी सदस्यों व उनके परिजनों की संपत्ति की जांच करवाने की मांग की है। जयहिंद ने कहा कि हरियाणा पुलिस एसआई, कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल के पेपरों में धांधली हुई है।

जयहिन्द ने प्रदेश के वोकेशनल टीचर,कंप्यूटर टीचर, ड्राइंग टीचर, पीटीआई टीचर के मुद्दे पर सरकार की नीयत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार रोजगार देने के बजाय रोजगार छीनने में ज्यादा विश्वास रखती है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/मुकुंद