सफल नवाचारों से प्रेरणा लेकर अन्य जिले करें इसका अनुपालन : मुख्यमंत्री
भोपाल, 29 नवम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आम जनता को बुनियादी सुविधाओं के सा
Successful innovations made in districts should be adopted


भोपाल, 29 नवम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आम जनता को बुनियादी सुविधाओं के साथ विभिन्न वर्गों के आर्थिक उन्नयन के लिए कलेक्टर्स नवाचार अपनाएं। सफल नवाचारों से प्रेरणा लेकर अन्य जिले इसका अनुपालन करें। लीक से हटकर अपने जिले के अनुरूप कोई बेहतर कार्य कर आप उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं, जिस तरह देश में प्रथम रहे प्रदेश के हरदा जिले ने स्वामित्व योजना में हुए कार्य से मध्यप्रदेश सहित देश के अन्य प्रांतों के जिलों में भी स्थानीय निवासियों को योजना में भूखण्ड के अधिकार अभिलेख दिलवाने की प्रेरणा दी है। यह उदाहरण कि एक स्थान से हुई छोटी सी पहल राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की वजह बनती है।

मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को एक दिवसीय कलेक्टर्स-कमिश्नर कांफ्रेंस के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। वीडिया कांफ्रेंस के माध्यम से उन्होंने एक जिला- एक उत्पाद योजना के तहत सीहोर, श्योपुर और हरदा जिलों के प्रेजेंटेशन भी देखे। उन्होंने कहा कि कलेक्टर्स मुख्यमंत्री भू आवासीय अधिकार योजना, फसलों के विविधीकरण, पारम्परिक फसलों के साथ मोटे अनाज के उत्पादन, जैविक खेती के विकास के लिए प्रयास करें। पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, बेटियों की शिक्षा के क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ाई जायें। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर समारोहों को व्यवस्थित रूप से आयोजित किया जाए।

हरदा की उपलब्धि ने खींचा पूरे देश का ध्यान

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस वर्ष राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2021 प्रदान करने के अवसर पर स्वामित्व योजना में ई-संपत्ति कार्डों के वितरण में वर्चुअली हिस्सेदारी की थी। प्रधानमंत्री ने हरदा जिले की इस उपलब्धि को प्रेरक और महत्वपूर्ण बताते हुए बधाई दी थी। भारत सरकार के सर्वे ऑफ इंडिया के सहयोग से बसाहट क्षेत्र पर ड्रोन से नक्शों का निर्माण कर डोर-टू-डोर सर्वे द्वारा अधिकार अभिलेख निर्मित किए गए। इससे सम्पत्ति धारक सम्पत्ति के प्रमाण-पत्र और भू–स्वामित्व प्राप्त होने के हकदार बने और उन्हें मकान पर बैंक से ऋण लेना भी आसान हो गया। गत वर्ष 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रामीण आबादी को मालिकाना हक देने की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया था। इसके पहले 2 अक्टूबर 2008 को हरदा जिले से मुख्यमंत्री आवास योजना में अधिकार पुस्तिका का वितरण कर इसकी शुरुआत की गई थी। इस तरह हरदा देश के लिए उदाहरण बना है।

अमृत महोत्सव और बलिदानियों की शहादत तिथियों पर करें कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी की 75 वर्षगांठ के अंतर्गत आयोजित अमृत महोत्सव के सभी कार्यक्रम सफल बनाएं। क्रांति सूर्य गौरव कलश यात्रा में जन नायक टंट्या मामा भील के कलश पर पुष्प अर्पित करने और सभी गतिविधियां सुचारु रूप से संचालित की जाएं। चार दिसंबर को इंदौर जिले में पातालपानी का कार्यक्रम गरिमामय और व्यवस्थित होना चाहिए। आवश्यक सुविधाएं यात्रियों को मिलें। स्थानीय नागरिक जननायक टंट्या मामा भील के बलिदान दिवस पर हो रहे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आएंगे। विभिन्न जिलों में स्थानीय बलिदानियों की जयंतियां और विशेष रूप से बलिदान दिवस पर स्मरणीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इनमें स्थानीय जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। यह क्रम निरंतर चलना है।

खाद का वितरण सुनिश्चित करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर्स किसानों के लिए खाद का न्याय पूर्ण वितरण सुनिश्चित करें। कालाबाजारियों और मिलावटियों को कतई न छोड़ें।

स्वच्छता और पर्यावरण पर करें फोकस

उन्होंने कहा कि जनवरी माह से स्वच्छता सर्वे होगा। इस बीच सभी जिलों में स्वच्छता अभियान संचालित हों। इंदौर तो स्वच्छता में देश में प्रथम है ही, मध्यप्रदेश के अन्य जिले भी पीछे न रहे। प्रत्येक जिले में पर्यावरण की रक्षा हो। ऊर्जा साक्षरता पर भी ध्यान दिया जाए।

स्वनिधि योजना में अच्छा कार्य करने वालों को बधाई, निवाड़ी सबसे आगे

मुख्यमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना में श्रेष्ठ परिणाम लाने के लिए पांच जिलों निवाड़ी, दमोह, डिंडोरी, नरसिंहपुर और गुना को बधाई दी। मध्यप्रदेश देश में प्रथम रहा है। मध्यप्रदेश के जिन जिलों ने योजना के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति प्राप्त नहीं की है, उन्हें योजना के क्रियान्वयन की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए गए। स्ट्रीट वेंडर्स को राशि दिलवाने में निवाड़ी जिला सबसे आगे है। निवाड़ी जिला शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में योजना का क्रमशः 106 और 135 प्रतिशत क्रियान्वयन करके प्रदेश में प्रथम रहा है। उन्होंने इसके लिए कलेक्टर निवाड़ी को बधाई दी।

सीएम राइस स्कूल

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम राइस स्कूल योजना राज्य शासन का सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। योजना की सफलता जन-सहभागिता पर निर्भर करेगी। अब गरीब बच्चे भी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कांफ्रेंस में प्रदेश में 9200 सर्व सुविधा स्कूल प्रारंभ करने की प्रगति की जानकारी ली। प्रमुख सचिव रश्मि शमी ने बताया कि इन स्कूलों में 52 जिला स्तर, 261 ब्लॉक स्तर , 3200 संकुल स्तर पर और शेष 5687 संकुल के नीचे के स्तर पर खुलेंगे। दिसंबर माह में सीएम राइस स्कूल के प्राचार्यों का प्रशिक्षण होगा।

सहकारी बैंकों को मजबूत करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला सहकारी बैंकों पर उर्वरकों की बकाया राशि बढ़ गई है। इस दिशा में ध्यान दिया जाए। सभी जिला कलेक्टर्स जिला सहकारी बैंकों को मजबूत करने पर ध्यान दें।

मुख्यमंत्री कोविड अनुकंपा नियुक्ति योजना

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोविड अनुकंपा नियुक्ति योजना के लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र किया जाए। अब तक 1729 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 911 पात्र व्यक्तियों को नियुक्ति आदेश प्रदान किए जा चुके हैं। इसके अंतर्गत भोपाल, डिंडोरी, शाजापुर, खरगौन और बैतूल में की गई कार्यवाही की जानकारी कांफ्रेंस में प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना

कांफ्रेंस में प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने बताया कि योजना में सेक्टर्स का निर्धारण कर लिया गया है। दिसंबर माह तक शेष 450 वाहनों द्वारा कार्य प्रारंभ करने की आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रत्येक माह की एक तारीख को वाहन चलेंगे। अगले दो माह में शत प्रतिशत वाहन चलने लगेंगे। मुख्यमंत्री ने योजना को पूर्ण क्षमता से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।

जल जीवन मिशन और अंकुर अभियान

मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन की चर्चा में कलेक्टर्स को पूरी रुचि लेकर ग्राम-ग्राम में घर-घर पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। कोई भी मोहल्ला न छूटे, सबको मिले पीने का पानी। वेबसाइट पर प्रगति का ब्यौरा दें। जनता की जिंदगी और स्वास्थ्य का प्रश्न है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम में स्वच्छ पेयजल आना एक उत्सव होता है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश