64वीं राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंगः मप्र अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते चार पदक
भोपाल, 29 नवम्बर (हि.स.)। नई दिल्ली में खेली जा रही 64वीं नेशनल पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप-2021 में मध
64वीं राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंगः मप्र अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते चार पदक


64वीं राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंगः मप्र अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते चार पदक


भोपाल, 29 नवम्बर (हि.स.)। नई दिल्ली में खेली जा रही 64वीं नेशनल पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप-2021 में मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण सहित कुल 4 पदकों पर कब्जा जमाया। अकादमी के उदित जोशी ने एक स्वर्ण, एक रजत अपने नाम किये, जबकि टीम इवेंट में दो कांस्य पदक मप्र ने जीते। प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।

नई दिल्ली में चैंपियनशिप का आयोजन 18 नवंबर से 6 दिसंबर तक किया जा रहा है। चैंपियनशिप में सोमवार को मप्र अकादमी के उदित जोशी ने 25 मीटर पिस्टल जूनियर सिविलियन के इंडिविजुअल में 575.17 अंकों के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हरियाणा के अभिमन्यु यादव ने 575.15 अंकों के साथ रजत और तमिलनाडु के ए महेश पशुपति ने 574.14 अंकों के साथ कांस्य अपने नाम किया।

वहीं, 50 मीटर पिस्टल जूनियर सिविलियन में मप्र के उदित जोशी ने 541.9 अंकों के साथ रजत पदक पर कब्जा जमाया। स्पर्धा का स्वर्ण दिल्ली के अर्जुन छिल्लर 548.8 अंकों के साथ और कांस्य उत्तर प्रदेश के अक्षत वर्मा ने 541.5 अंकों के साथ अपने नाम किया।

टीम इवेंट 25 मीटर पिस्टल जूनियर सिविलियन में मप्र के उदित जोशी, हरिओम, अक्शद तांबे की तिकड़ी ने 1703 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। स्पर्धा का स्वर्ण 1714 अंकों के साथ हरियाणा और रजत पदक 1704 अंकों के साथ पंजाब ने अपने नाम किया। टीम इवेंट 50 मीटर पिस्टल जूनियर पुरूष में मप्र की टीम ने कांस्य पदक जीता। मप्र के उदित जोशी, हनी जाट, हरिओम की टीम ने 1597 अंकों के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। स्पर्धा का स्वर्ण दिल्ली ने 1649 और रजत पंजाब ने 1612 अंकों के साथ अपने नाम किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश