पूसीरे के साइक्लिस्टों की 26वीं सीनियर नेशनल रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप में चमक
-सोनाली चानू ने जीता श्रेष्ठ महिला साइक्लिस्ट का खिताब गुवाहाटी, 29 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय रेल की सा
NFR Cycling


NFR Cycling


-सोनाली चानू ने जीता श्रेष्ठ महिला साइक्लिस्ट का खिताब

गुवाहाटी, 29 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय रेल की साइक्लिंग (पुरुष और महिला) टीम ने 25 से 28 नवम्बर तक कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में आयोजित 26वें सीनियर नेशनल रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप में भाग लिया। भारतीय रेल राष्ट्रीय चैंपियनशिप के महिला वर्ग में चैंपियन और पुरुष वर्ग में उपविजेता बनी।

पूसीरे की तीन महिला साइक्लिस्टों ने महिला वर्ग के विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी चमक बिखेरी और भारतीय रेल के लिए चार स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीतकर ख्याति दिलाई। पूसीरे की महिला साइक्लिस्ट सोनाली चानू ने तीन स्वर्ण पदक जीते, मतौलेबी देवी ने एक स्वर्ण पदक और मनोरमा देवी ने भारतीय रेल के लिए एक रजत पदक जीता।

पूसीरे की सोनाली चानू ने टीम टाइम ट्रायल, इंडिविजुअल मास स्टार्ट और इंडिविजुअल क्रेटेरियम रेस स्पर्धाओं में तीन स्वर्ण पदक जीतकर बेस्ट वुमेन साइक्लिस्ट ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब हासिल किया। मनोरमा देवी ने क्रेटेरियम रेस में रजत और मतौलेबी देवी ने टीम टाइम ट्रायल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता।

पूसीरे ने इंटर डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में जीता खिताब

गुवाहाटी में 25 से 28 नवम्बर तक आयोजित असम की 35वीं इंटर डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल चैंपियनशिप (जूनियर ब्वॉयज एंड गर्ल्स) में नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन (एनएफआरएसए) विजेता बना।

एनएफआरएसए बास्केटबॉल अकादमी की 22 सदस्यीय टीम में 11 जूनियर लड़के और 8 जूनियर लड़कियां शामिल थे, जिन्होंने टूर्नामेंट में भाग लिया। जूनियर ब्वॉयज इवेंट में, एनएफआरएसए ने टूर्नामेंट के फाइनल में जोरहाट (58-48) को हराकर चैंपियन बना। दूसरी ओर एनएफआरएसए की गर्ल्स टीम ने टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद