कूर्मांचल बैंक ने प्राप्त किया 1,170.60 करोड़ का लाभ
नैनीताल, 29 नवंबर (हि.स.)। नैनीताल में कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक को मौजूदा वित्तीय वर्ष में करीब 1,1
कूर्माचल नगर सहकारी बैंक की शैले हाल में आयोजित हुई 39वीं वार्षिक बैठक बैठक में मौजूद बैंक के निदेशक व अधिकारी।


नैनीताल, 29 नवंबर (हि.स.)। नैनीताल में कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक को मौजूदा वित्तीय वर्ष में करीब 1,170.60 करोड़ का लाभ व शुद्ध लाख पिछले वर्ष के सापेक्ष 1.7 करोड़ अधिक-15.30 करोड़ हुआ है। बैंक का ऋण-जमा अनुपात 56.82 फीसद रहा। इसके अलावा बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात अनिवार्य सीमा 9 फीसद के सापेक्ष 17.40 फीसद रहा है।

सोमवार को कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक की शैले हाल में आयोजित हुई 39वीं वार्षिक बैठक बैठक में बैंक के सचिव और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षय साह ने वित्तीय आंकडे़ पेश करते हुए यह जानकारी दी। इस दौरान बैंक कर्मचारियों के मेधावी पाल्यों को बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया।

बैंक के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार जैन ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक, निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड एवं सनदी लेखाकारों का भी बैंक को मार्गदर्शन देने के लिए आभार व्यक्त किया। बैठक में बैंक के अध्यक्ष विनय साह सहित अनेक निदेशक, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. नवीन जोशी