अजमेर से चुराई बोलेरो के साथ अंतरराज्यीय गैंग जोधपुर में पकड़ी
जोधपुर, 29 नवम्बर (हि.स.)। अजमेर जिले के केकड़ी थाना क्षेत्र से बोलेरो कैम्पर चोरी कर भाग रहे दो शात
अजमेर से चुराई बोलेरो के साथ अंतरराज्यीय गैंग जोधपुर में पकड़ी


जोधपुर, 29 नवम्बर (हि.स.)। अजमेर जिले के केकड़ी थाना क्षेत्र से बोलेरो कैम्पर चोरी कर भाग रहे दो शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोर को जोधपुर कमिश्नरेट की पुलिस ने पीछा कर बम्बोर टोल नाका से आगे धरदबोचा। पकडे गए अंतरराज्यीय वाहन चोरों के खिलाफ कोटा, दौसा, करौली, जयपुर, भरतपुर, अलवर, सुमेरपुर व नयापुर थानों में मामले दर्ज हो रखे है।

रातानाडा थानाप्रभारी मूलसिंह भाटी ने बताया है कि सब इंस्पेक्टर भंवरसिंह ने डीएसटी पूर्व प्रभारी दिनेश डांगी को सूचना दी कि अजमेर जिले के केकड़ी क्षेत्र से एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी आरजे-14 जीएफ-3333 को चुराकर भागे दो अंतरराज्यीय वाहन चोर रातानाडा की तरफ आ रहे है। सूचना मिलने पर डीएसटी प्रभारी सब इंस्पेक्टर दिनेश डांगी, कांस्टेबल देवाराम के साथ निजी वाहन में सवार होकर चोरी की गई बोलेरो कैम्पर वाहन की तलाश में निकल पड़े। इस दौरान उन्हें उक्त चोरी की गई बोलेरो कैम्पर नजर आ गई और वे वाहन का पीछा करने लगे। बम्बोर टोल नाका से आगे पहुंचने पर डांगी ने उक्त बोलेरो कैम्पर को रूकवाकर उसमें सवार दो युवकों को दस्तयाब किया और थाने ले गए। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम करौली जिले के नादौती थानान्तर्गत भीलापाड़ा निवासी अब्दुल गनी पुत्र अल्लानूर व सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरमसिटी थानान्तर्गत गांव गावड़ीकला हाल काला तालाब, डिस्पेंसरी के पास, गोविन्ददेव मंदिर के पास रेलवे कॉलोनी, कोटा निवासी अवकेश मीणा पुत्र हंसराज मीणा होना बताया। पकड़े गए दोनों वाहन चोर आले दर्जे के बदमाश व लुटेरे है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर