भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित चार बदमाश गिरफ्तार
भिवाडी, 29 नवंबर (हि.स.)। भिवाडी जिला स्पेशल टीम व किशनगढ़बास पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी
भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित चार बदमाश गिरफ्तार


भिवाडी, 29 नवंबर (हि.स.)। भिवाडी जिला स्पेशल टीम व किशनगढ़बास पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर नाकाबन्दी में स्कॉर्पियो में सवार चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच देशी पिस्टल सहित 17 अवैध फायर आर्म्स व 41 जिन्दा कारतूस जब्त किये है।

भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि आरोपित मुखत्यार सिंह उर्फ मुक्की पुत्र मंजीत सिंह रायसिख (23) व ताहिर उर्फ सुल्ली पुत्र इलियास मेव (30) थाना किशनगढ़बास एवं जावेद मेव पुत्र इकबाल (24) थाना टपूकडा व जितेन्द्र उर्फ जीतू मेघवाल पुत्र राम सिंह (23) थाना कोटकासिम जिला भिवाडी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पांच अवैध 32 बोर देशी पिस्टल, नौ 315 बोर देशी कटटा, तीन 12 बोर देशी कटटा व कुल 41 जिंदा कारतूस बरामद किये गये। गिरफ्तार हथियार तस्करों के खिलाफ पूर्व में दर्जनो मुकदमे दर्ज है। मुख्य सरगना मुख्तयार उर्फ मुक्की के विरुद्ध पिता की हत्या का मामला भी दर्ज है। गैंग का मुख्य सरगना मुखत्यार सिंह उर्फ मुक्की अपने साथियों जावेद ताहिर उर्फ सुल्ली व जीतेन्द्र उर्फ जीतू के साथ हथियारों की तस्करी करता है तथा ये लोग थाना बरसाना मथुरा के गांव हाथियाका, कामां के गांव नन्देरा बास व थाना पहाड़ी भरतपुर के गांव सोमका से अवैध हथियार लाकर बहरोड भिवाड़ी नीमराना, नारनोल, कोटपुतली महेन्द्रगढ़ सीकर खेतडी आदि स्थानो मे सक्रिय गैंगो व बदमाशो को हथियारों की सप्लाई करते है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप