दक्षिण अफ्रीका से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव, ओमीक्रोन की आशंका
चंडीगढ़, 29 नवंबर (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका से लौटे चंडीगढ़ के सेक्टर-36 के एक 39 वर्षीय व्यक्ति का कोर
दक्षिण अफ्रीका से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव, ओमीक्रोन की आशंका


चंडीगढ़, 29 नवंबर (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका से लौटे चंडीगढ़ के सेक्टर-36 के एक 39 वर्षीय व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उनकी पत्नी और घरेलू सहायिका का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। परिवार के दो अन्य सदस्य नेगेटिव पाए गए हैं, जबकि परिवार के एक सदस्य की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। रिपोर्ट की पुष्टि होते ही शहर में हड़कंप मच गया और हेल्थ विभाग तुरंत हरकत में आ गया।

वह 21 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटा था और चंडीगढ़ पहुंचने पर उसे घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया गया था। आगमन पर वह आरटी-पीसीआर नकारात्मक था, प्रोटोकॉल के अनुसार आज उसका फिर से कोविड के लिए परीक्षण किया गया।

यूटी के स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने बताया कि मरीज और उसके परिवार को सेक्टर-32 के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कोविड आइसोलेशन वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। युवक के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच के लिए एनसीडीसी दिल्ली में भेजे गए हैं। इससे कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट का पता लग पाएगा।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत पॉजिटिव मामलों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेंद्र जग्गा