दिवा-सावंतवाड़ी रोड एक्सप्रेस और दिवा-रत्नागिरी पैसेंजर ट्रेनों का विस्तार
मुंबई, 27 नवंबर (हि.स.)। यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुए मध्य रेल ने दिवा-सावंतवाड़ी रोड एक
दिवा-सावंतवाड़ी रोड एक्सप्रेस और दिवा-रत्नागिरी पैसेंजर ट्रेनों का विस्तार


मुंबई, 27 नवंबर (हि.स.)। यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुए मध्य रेल ने दिवा-सावंतवाड़ी रोड एक्सप्रेस और दिवा-रत्नागिरी पैसेंजर ट्रेनों का विस्तार करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है।

मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 10105/10106 दिवा-सावंतवाड़ी रोड-दिवा एक्सप्रेस को दिनांक 30.11.2021 तक चलने के लिए अधिसूचित किया गया था। अब 4 आरक्षित कोचों और 10 अनारक्षित कोचों की संशोधित संरचना के साथ इस ट्रेन को अगले आदेश तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार 50103/50104 दिवा-रत्नागिरी-दिवा पैसेंजर को 30.11.2021 तक चलाने के लिए अधिसूचित किया गया है, अब इसे अगले आदेश तक विस्तारित किया गया है। इन ट्रेनों के समय और हॉल्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 10105/10106 एक्सप्रेस ट्रेन के 4 आरक्षित डिब्बों के लिए बुकिंग दिनांक 28.11.2021 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी। अनारक्षित कोचों के लिए अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस किराया लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप