रतलाम: जिले में पहुंचा 2600 टन यूरिया खाद का रैक
रतलाम, 25 नवंबर (हि.स.)। जिले के किसानों के लिए रेलवे के धौसवास पाइंट पर गुरुवार को 2600 मैट्रिक टन
रतलाम:  युरिया खाद का रैक रतलाम पहुंचा


रतलाम, 25 नवंबर (हि.स.)। जिले के किसानों के लिए रेलवे के धौसवास पाइंट पर गुरुवार को 2600 मैट्रिक टन यूरिया मालगाड़ी के रैक से प्राप्त हुआ है, जिसे जिले की सहकारी संस्थाओं में पहुंचाया जा रहा है।

खाद का कोटा मिलने से अब जिले में रासायनिक खाद की कमी को दूर करने एवं किसानों को आसानी से यूरिया खाद की उपलब्धता हो सकेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा ने कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम से चर्चा कर साख-संस्थाओं के माध्यम से गांव के किसानों को नगद बिक्री के लिए रासायनिक खाद उपलब्ध करवाने की मांग की थी।

कलेक्टर ने आश्वासन दिया था कि रेक आते ही किसानो को साख-संस्थाओं के माध्यम से युरिया खाद उपलब्ध करवाया जाएगा। संभावना है 27 नवंबर से खाद वितरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौटाला ने भी इसी आशय की मांग कलेक्टर से की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद जोशी