रतलाम: सीएचएल जैन दिवाकर अस्पताल का पंजीयन निरस्त
रतलाम, 25 नवंबर (हि.स.)। जिले में नर्सिंग होम एक्ट के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में
रतलाम: सीएचएल जैन दिवाकर अस्पताल का पंजीयन निरस्त


रतलाम, 25 नवंबर (हि.स.)। जिले में नर्सिंग होम एक्ट के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर दल का गठन करके निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाने जाने पर सीएचएल जैन दिवाकर अस्पताल का पंजीयन निरस्त किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने गुरुवार को बताया कि गत 6 नवंबर को रतलाम शहर के सीएचएल जैन दिवाकर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीएचएल अस्पताल में एक भी रेजीडेंट चिकित्सक उपस्थित नहीं पाया गया। इस संबंध में विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए संस्था का नर्सिंग होम एक्ट ( म. प्र. उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 तथा नियम 1977 अंतर्गत पंजीयन निरस्त किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद जोशी