नगर निगम के कार्य की समीक्षा की गई
समस्तीपुर,25 नवंबर (हि.स.)। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-वरीय पदाधिकारी नगर निगम समस्तीपुर के
नगर निगम के कार्य की समीक्षा की गई


समस्तीपुर,25 नवंबर (हि.स.)। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-वरीय पदाधिकारी नगर निगम समस्तीपुर के द्वारा नगर निगम समस्तीपुर के कार्यों की समीक्षा की गई।

समीक्षा के क्रम में निर्देश दिए गए कार्यालय नगर निगम समस्तीपुर के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया, कि वह शहर के साफ सफाई का निरीक्षण करेंगे। पुनः समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वे जिला पदाधिकारी समस्तीपुर के निर्देशानुसार प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा उठाव-डंपिंग स्थल से कचरा उठाव/ नाला की साफ-सफाई का पर्यवेक्षण करेंगे।

शहरों की साफ सफाई हेतु शिकायत संबंधी जारी व्हाट्सएप नंबर पर प्राप्त शिकायतों को जिस क्षेत्र के साफ-सफाई के पर्यवेक्षण हेतु पदाधिकारी प्रतिनियुक्त है,उन्हें फॉरवर्ड (संप्रेषित) करेंगे। ताकि वे भी शिकायतों को संज्ञान में लेंगे।

सभी विभागों में बकाया होल्डिंग टैक्स की सूची को नगर आयुक्त समस्तीपुर, अपना पत्र लगाकर टैक्स भुगतान हेतु कार्यालय से अनुरोध करेंगे।बड़े बकायेदारों की सूची टैक्स दरोगा पेपर में प्रकाशित कराएंगे। तथा सूचना भेजेंगे कि टैक्स का भुगतान नहीं किए जाने पर उनके विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर कर वसूली की कार्रवाई की जाएगी। टैक्स दरोगा, नगर निगम, समस्तीपुर, सुविधानुसार वार्ड वार टैक्स वसूली हेतु कैंप (शिविर) का आयोजन करवाएंगे। तथा इसकी माइकिंग से प्रचार-प्रसार करवाएंगे। कैंप में नए एवं पुराने बकायेदारों की टैक्स जमा करने की सूचना देंगे। तथा नया होल्डिंग कायम करने की भी कार्यवाही करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ