टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम,लंच से पहले एक विकेट खोकर बनाये 82 रन
— ओपर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 13 रन बनाकर हुए कैच आउट — चेतेश्वर के साथ शुभमन गिल 50 रनों की साझेदारी
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम का 36 रन पर गिरा पहला विकेट


टास जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम का 36 रन पर गिरा पहला विकेट


— ओपर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 13 रन बनाकर हुए कैच आउट

— चेतेश्वर के साथ शुभमन गिल 50 रनों की साझेदारी के बाद भी क्रीज पर

कानपुर, 25 नवम्बर (हि.स.)। भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले टास जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

मौसम की नमी के बीच पिच पर भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल व मयंक अग्रवाल ने संभलकर खेलना शुरू किया। सुबह की उछाल ले रही ग्रीन पार्क की पिच पर भारतीय बल्लेबाजों ने गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाकर रन बनाना शुरू किया, लेकिन इस बीच आठवें ओवर में भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में गवां दिया। पारी की अच्छी शुरूआत दे रहे मयंक काइल जैमीसन की गेंद पर टाम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट हुए। क्रीज पर रहकर उन्होंने 28 गेंदों में 13 रन रन बनाए।

मयंक अग्रवाल के बाद खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर पहुंचे और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ संभलकर खेलना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने केवी की गेंदबाजी का सामना करते हुए 50 रनों की साझेदारी की। खबर लिखे जाने तक लंच से पहले भारतीय टीम के कुल 82 रन हो चुके थे और चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल क्रीज पर सेट होकर खेल रहे थे।

बता दें कि, कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरे हैं। भारत ने उमेश यादव और इशांत शर्मा को तेज गेंदबाजों के रूप में मौका दिया है।

मेजबान न्यूजीलैंड की टीम भी लगभग भारतीय टीम की तरह ही पहला मैच खेल रही है। न्यूजीलैंड की टीम में तेज गेंदबाज टिम साउथी और काइल जैमीसन के रूप में मैदान पर उतारा है।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/दीपक