आईपीयू की 143वीं सभा में भाग लेने स्पेन जायेगा भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल
नई दिल्ली, 25 नवम्बर (हि.स.)। लोक सभा सदस्य भर्तृहरि महताब के नेतृत्व में छह सदस्यीय भारतीय संसदीय श
आईपीयू की 143वीं सभा में भाग लेने स्पेन जायेगा भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल


नई दिल्ली, 25 नवम्बर (हि.स.)। लोक सभा सदस्य भर्तृहरि महताब के नेतृत्व में छह सदस्यीय भारतीय संसदीय शिष्टमंडल 26 से 30 नवम्बर तक स्पेन की राजधानी मैड्रिड में आयोजित की जा रही अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) की 143वीं सभा में भाग लेगा। इस शिष्टमंडल में लोक सभा सदस्य डॉ संजय जायसवाल, पूनमबेन माडम, विष्णु दयाल राम, दिया कुमारी, और राज्य सभा सदस्य डॉ. सस्मित पात्रा शामिल हैं ।

लोक सभा सचिवालय में संयुक्त सचिव डॉ. अजय कुमार प्रतिनिधिमंडल के सचिव हैं।

उपरोक्त सभा के दौरान, "लोकतंत्र के समक्ष सामयिक चुनौतियां: विषमताएं दूर करना और समाज का निर्माण करना" विषय पर आम चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही अंतर-संसदीय संघ की चार स्थायी समितियां अलग-अलग एजेंडा पर बैठकें करेंगी। महिला सांसद मंच, युवा सांसद मंच, स्वास्थ्य संबंधी सलाहकार समूह तथा अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी विधि के सम्मान को बढ़ावा देने वाली समिति की अलग से बैठकें होंगी । भारतीय संसदीय शिष्टमंडल के सदस्य अंतर संसदीय संघ के निकायों की बैठकों में भाग लेंगे।

भारत ब्रिक्स का वर्तमान अध्यक्ष है और भारत की संसद इस सभा के दौरान सातवें ब्रिक्स संसदीय मंच की मेजबानी करेगी। ब्रिक्स संसदों के प्रतिनिधि "महामारी के बाद समान और समावेशी आर्थिक सुधार सुनिश्चित करने में ब्रिक्स सांसदों की भूमिका" विषय पर चर्चा करेंगे।

भारतीय शिष्टमंडल एशियाई संसदीय सभा (एपीए) की समन्वय बैठक और गुटनिरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) के संसदीय नेटवर्क की पहली बैठक में भी भाग लेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अजीत