जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2022 के प्रभावशाली वक्ताओं की दूसरी सूची का ऐलान
जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। जयपुर फेस्टिवल ने अपने बहुप्रतीक्षित 15वें संस्करण के वक्ताओं की दूसरी लिस्
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2022 के प्रभावशाली वक्ताओं की दूसरी सूची का ऐलान


जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। जयपुर फेस्टिवल ने अपने बहुप्रतीक्षित 15वें संस्करण के वक्ताओं की दूसरी लिस्ट की घोषणा कर दी है, जो 28 जनवरी से 1 फरवरी 2022 तक जयपुर में आयोजित होगा। फेस्टिवल एक बार फिर से विचारों का ग्रैंड मैराथन बनने जा रहा है, जहां विविध क्षेत्रों और संस्कृतियों के आदर्शवादी, यथार्थवादी, दूरदर्शी, बौद्धिक और कलम-सेवी हिस्सा लेंगे।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2022 संस्करण में हिस्सा लेने वाले 180 वक्ताओं में से फेस्टिवल ने 25 नामों की घोषणा की है। दूसरी लिस्ट में अखिल कात्याल, एंड्रू लॉनी, अनिंदिता घोष, डेविड मिशेल, डेविड वेनग्रो, एलिफ शफाक, जयराम रमेश, के. सच्चिदानंदन, के मिलर, महफूज़ अनम, मनु एस. पिल्लई, माया जेसनोफ, मोनिका अली, नंदना देव सेन, नौशाद डी. फ़ोर्ब्स, रितु मेनन, रोबर्ट मैकफर्लें, रुपर्ट एवेरेट, रुथ पेडल, सैकत मजुमदार, शेहान करुणातिलक, सोनाली बेंद्रे, तनुज सोलंकी, विद्या दहेजिया और विनोद कापरी सरीखे वक्ता शामिल है।

हर साल, फेस्टिवल दुनिया के महान लेखकों, चिन्तकों, मानवतावादियों, राजनीतिज्ञों, बिजनेस नेताओं, खेल से जुड़ी हस्तियों और मनोरंजन जगत के दिग्गजों को उस मंच पर लेकर आता है, जो सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान करता है। फेस्टिवल वर्ष 2007 में अपनी शुरुआत से अब तक 5000 से अधिक वक्ताओं व कलाकारों की मेजबानी के साथ लाखों साहित्यप्रेमियों का स्वागत कर चुका है। अब जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल दुनियाभर में छा गया है और एक बार फिर से ये अपने घर पर चर्चाओं, संवाद और विचारों का दौर लेकर हाजिर हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर