रूस: कोयले की खदान में आग लगने से 11 खनिकों की मौत
मॉस्को, 25 नवंबर (हि.स.)। रूस के साइबेरिया इलाके में स्थित कोयले की एक खदान में आग लगने से 11 खनिकों
कोयले की खदान रूस


मॉस्को, 25 नवंबर (हि.स.)। रूस के साइबेरिया इलाके में स्थित कोयले की एक खदान में आग लगने से 11 खनिकों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग जख्मी हुए हैं। कई लोग अभी भी खदान में फंसे हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोयले की धूल में आग लग गई और उसका धुआं वेंटिलेशन सिस्टम के माध्यम से खदान में तेजी से भर गया। केमेरोवो के गवर्नर सर्गेई त्सिविलोव ने बताया कि घटना के समय कुल 285 लोग खदान में थे। उनमें से 239 को निकाल लिया गया है और 46 अन्य खनिक अभी भी फंसे हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने मरनेवालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही सरकार को निर्देश दिए हैं कि प्रभावितों को हर संभव मदद प्रदान की जाए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले साल 2016 में रूस के सुदूर उत्तर में एक कोयला खदान में विस्फोट होने से 36 खनिकों की मौत हो गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा