समीर वानखेड़े की विभागीय जांच करेंगे एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर ज्ञानेश्वर सिंह
मुंबई, 25 अक्टूबर (हि. स.)। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर
समीर वानखेड़े की विभागीय जांच करेंगे एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर ज्ञानेश्वर सिंह


मुंबई, 25 अक्टूबर (हि. स.)। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया है कि क्रूज ड्रग पार्टी मामले के गवाह के आरोपों के आधार पर एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की विभागीय जांच की जाएगी। इस जांच का जिम्मेदारी मुख्य दक्षता अधिकारी के नाते वह खुद करेंगे।

ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि मुंबई एनसीबी आफिस से समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की विस्तृत जानकारी दिल्ली एनसीबी हेड आफिस को भेजी गई है। इसी वजह से एनसीबी हेड आफिस ने समीर वानखेडे की विभागीय जांच करने का निर्णय लिया है। समीर वानखेड़े को इसी जांच के लिए आज शाम तक दिल्ली तलब किया गया है।

उल्लेखनीय है कि क्रूज ड्रग पार्टी मामले के गवाह प्रभाकर साली ने समीर वानखेड़े पर आर्यन खान की गिरफ्तारी टालने के लिए सौदेबाजी का आरोप लगाया है। साथ ही प्रभाकर साली ने समीर वानखेड़े पर कागजों पर जबरन हस्ताक्षर करवाने का भी आरोप लगाया है। इसी आरोप लेकर समीर वानखेड़े की विभागीय जांच का निर्णय लिया गया है। एनसीबी के डायरेक्टर जनरल सत्य नारायण प्रधान खुद समीर वानखेड़े से चर्चा करने वाले हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत