बैंडेल से छह बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
हुगली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। हुगली जिले के चुंचूड़ा थानान्तर्गत बैंडेल के ग्रीन पार्क इलाके से चन्दननगर
नागरिक गिरफ्तार


हुगली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। हुगली जिले के चुंचूड़ा थानान्तर्गत बैंडेल के ग्रीन पार्क इलाके से चन्दननगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने शनिवार चुंचूड़ा अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने उन्हें 10 दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेजने का निर्देश दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्रीन पार्क इलाके में स्थित एक मकान में छापेमारी कर इन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से पुलिस ने भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड और बांग्लादेशी सिम कार्ड बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस के हत्थे चढ़े सभी बांग्लादेशी नागरिक बांग्लादेश के नारायणगंज इलाके के निवासी हैं। ग्रीन पार्क के जिस फ्लैट से इन्हें पकड़ा गया है वह फ्लैट आकाश दास नामक एक व्यक्ति का है जो उत्तर 24 परगना जिले के हालिशहर का निवासी है। पुलिस को संदेह है कि आकाश बांग्लादेशियों नागरिकों को विदेशों में विशेषकर अरब देशों में भेजने के लिए उन्हें भारतीय दस्तावेज उपलब्ध करवाता था।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान बांग्लादेशी नागरिकों ने स्वीकार किया है कि भारतीय पासपोर्ट बनाकर पहले भी कई बांग्लादेशी नागरिकों को विदेश भेजने की व्यवस्था की गई है। पुलिस बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ कर यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके तार कहीं किसी आतंकवादी संगठन से तो नहीं जुड़े हुए हैं। पुलिस फ्लैट के मालिक आकाश के तलाश में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा