ब्रिटेन : डेविड एमेस की हत्या आतंकी घटना करार
लंदन, 16 अक्टूबर (हि.स.)। ब्रिटेन में सासंद डेविड एमेस की हत्या को पुलिस ने आतंकी घटना करार दिया गया
सासंद डेविड


लंदन, 16 अक्टूबर (हि.स.)। ब्रिटेन में सासंद डेविड एमेस की हत्या को पुलिस ने आतंकी घटना करार दिया गया है।

अब इस हत्याकांड की जांच काउंटर टेररिज्म कमांड को सौंप दी गई है। पुलिस का कहना है कि इस बात की संभावना है कि हमलावर इस्लामी चरमपंथी से प्रभावित हो।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने घटनास्थल पर जाकर पुष्प अर्पित किए। प्रीति पटेल ने सांसद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह लोगों के नेता थे और उन्हें उनका प्रिय कार्य करते हुए मार दिया गया।

दरअसल, शुक्रवार को सांसद डेविड एमेस की 25 वर्षीय हमलावर ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के दौरान वह पूर्वी इंग्लैंड के एक गिरजाघर में अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे थे। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बैठक के दौरान एक व्यक्ति वहां पहुंचा और उसने एमेस पर चाकू से कई वार किए।

उल्लेखनीय है कि डेविड एमेस 69 साल के थे। वह बोरिस जॉनसन की पार्टी कंजरवेटिव पार्टी के सांसद थे। एमेस पहली बार 1983 में सांसद बन गए थे। तब उन्होंने बैसिल्डन से चुनाव लड़ा था। वह हमेशा जानवरों के अधिकारों की वकालत करते थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा/दधिबल