कुंडली हत्याकांड से बिगड़ सकता है पंजाब का माहौल : विजय सांपला
चंडीगढ़, 16 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने कुंडली हत्याकांड
कुंडली हत्याकांड से बिगड़ सकता है पंजाब का माहौल : विजय सांपला


चंडीगढ़, 16 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने कुंडली हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि इस तरह की घटनाओं से पंजाब का माहौल बिगड़ सकता है।

शनिवार को जारी एक बयान में विजय सांपला ने कहा कि जिन निहंगों ने इस घटना को अंजाम दिया है वह पिछले 11 महीने से बॉर्डर पर ही हैं। वह लगातार किसान मोर्चा के संपर्क में हैं। किसान मोर्चा के निर्देशों पर काम कर रहे हैं। ऐसे में इस कार्य की जिम्मेदारी भी किसान मोर्चा के नेताओं को लेनी चाहिए।

विजय सांपला ने कहा कि वह गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। विरोध करना सबका अधिकार है लेकिन सजा देना अदालत का काम है। उन्होंने कहा कि आज एक दलित युवक की हत्या कर दी गई है। इससे पहले जब कोई घटना हुई तो मुआवजे की बात की जाती है। यहां सभी चुप क्यों हैं। इस मुद्दे को लेकर सांपला ने शनिवार को पंजाब के पुलिस महानिदेशक के साथ भी बात की। उन्होंने कहा कि डीजीपी ने किसी प्रकार की कानून-व्यवस्था की स्थिति नहीं बिगड़ने देने का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव