फरीदाबाद: कंपनी में हुए हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन
फरीदाबाद, 17 अक्टूबर (हि.स.)। सेक्टर-24 स्थित एक कंपनी में काम करते समय हादसे का शिकार होकर जख्मी हु
युवक की मौत से गुस्साए कंपनी के बाहर प्रदर्शन करते लोगों को समझाते थाना प्रभारी।


फरीदाबाद, 17 अक्टूबर (हि.स.)। सेक्टर-24 स्थित एक कंपनी में काम करते समय हादसे का शिकार होकर जख्मी हुए युवक की अस्पताल में मौत हो गई। शनिवार को गुस्साए परिजनों ने कंपनी गेट के समक्ष शव रखकर कंपनी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि कंपनी मालिक उस पर मामला दबाने के लिए दबाव बना रहा है।

जानकारी के अनुसार जीवन नगर पार्ट-2 निवासी रोहित नामक युवक पिछले दो सालों से सेक्टर-24 स्थित कबीरा हाइड्रोलिक एंड इंजीनियरिंग वक्र्स में काम करता था। बताया जाता है कि पिछले सितंबर माह की 6 तारीख को वाह कंपनी में हादसे का शिकार होकर जख्मी हो गया था, जिस पर कंपनी प्रबंधन उसे उपचार के लिए एस्कॉर्ट अस्पताल ले गए, जहां से उसे ईएसआई के माध्यम से दूसरे निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया, जहां पिछले एक माह से उसका इलाज चल रहा था। बीती रात रोहित ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक रोहित के परिजनों ने आज उसके शव को कंपनी गेट के बाहर रखकर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। मामले की सूचना मिलते ही कंपनी कर्मचारियों ने गेट लगा लिया। बाद में सूचना मिलने पर मुजेसर थाना प्रभारी संदीप कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया और कहा कि उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है इसलिए वह कानून को अपने हाथ में न ले, उचित कार्यवाही की जाएगी। इस आश्वासन के बाद परिजन शव को दाह संस्कार के लिए लेकर चले गए।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव