आरपीएफ ने की टिकट दलालों पर कार्रवाई
मुंबई, 16 अक्टूबर (हि.स.)। टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के लिए पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्
आरपीएफ ने की टिकट दलालों पर कार्रवाई


मुंबई, 16 अक्टूबर (हि.स.)। टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के लिए पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल डिवीजन की आरपीएफ टीम नियमित रूप से विशेष अभियान चला रही है। इसके परिणामस्वरूप वापी और सिलवासा क्षेत्र में अनधिकृत रेलवे टिकट दलालों पर कार्रवाई की गई है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार, टिकट दलालों पर आरपीएफ टीम की कार्रवाई के तहत वापी एवं सिलवासा क्षेत्र में 2020 और 2021 में अब तक 58 मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में 17,67,287 रुपये मूल्य के 1176 टिकट जब्त किए गए हैं। इसी प्रकार वर्ष 2020 और 2021 में अब तक मुंबई मंडल में 532 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 2.68 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के कुल 14,213 टिकट जब्त किए गए हैं। इस अवधि के दौरान 637 दलालों को गिरफ्तार किया गया और उन पर लगभग 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। कई अवैध सॉफ्टवेयर और टर्बो एक्सटेंशन जैसे अवैध एक्सटेंशनों को साइबर पेट्रोलिंग के माध्यम से ट्रैक कर नष्ट किया गया और इन सॉफ्टवेयरों एवं एक्सटेंशनों का उपयोग करने वाले दलालों को गिरफ्तार कर उन पर मुकदमे चलाए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप