पंचायत चुनाव के चौथे चरण में बिहटा एवं दुल्हिन बाजार में मतदान 20 को
पटना, 16 अक्टूबर (हि.स.)। पंचायत चुनाव के चौथे चरण में पटना जिला में बिहटा एवं दुल्हिन बाजार प्रखंड
पंचायत चुनाव के चौथे चरण में बिहटा एवं दुल्हिन बाजार में मतदान 20 को


पटना, 16 अक्टूबर (हि.स.)। पंचायत चुनाव के चौथे चरण में पटना जिला में बिहटा एवं दुल्हिन बाजार प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत सदस्यों का निर्वाचन होना है। दोनों प्रखंडों में मतदान 20 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा। इसके लिए बिहटा में 295 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। जिला परिषद सदस्य के 3, पंचायत समिति सदस्य के 29, मुखिया पद के 22, सरपंच के 22, वार्ड सदस्य के 295 तथा पंच के 133 पदों पर निर्वाचन होना है।

दुल्हिन बाजार में कुल 181 मतदान केंद्र हैं। जिला परिषद सदस्य के 2, पंचायत समिति सदस्य के 17, मुखिया के 14, सरपंच के 14, वार्ड सदस्य के 175 तथा पंच के 130 पदों पर निर्वाचन होना है। निर्वाचन कार्य के सुचारू संचालन के लिए 18 अक्टूबर को मतदान कर्मियों को तथा 19 अक्टूबर को पीसीसीपी का डिस्पैच निर्धारित है। सभी मतदान कर्मियों को अपनी-अपनी ड्यूटी पर ससमय उपस्थित रहने तथा आवंटित कार्य का जिम्मेदारी से निर्वहन करने का सख्त निर्देश दिया गया है। चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के विरुद्ध विधि सम्मत अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा