पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, भोपाल में पेट्रोल 114 रुपये के पार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी का असर घरेलू बाजार में लगातार दिख रहा है।


petro_1  H x W:

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी का असर घरेलू बाजार में लगातार दिख रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब विपणन कंपनियों ने ईंधनों के दाम में इतनी ही बढ़ोतरी की। इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 105.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.22 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया, जबकि भोपाल में पेट्रोल 114.09 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया।

इंडियन ऑयय की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 111.43 रुपये, 102.70 रुपये और 106.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल का भाव भी उछलकर क्रमश: 102.15 रुपये, 98.59 रुपये और 97.33 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 114.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल 103.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। गौरतलब है कि इस महीने पेट्रोल अभी तक 3.50 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है, जबकि डीजल भी 4.00 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग बढ़ने से लगातार छठे हफ्ते कच्चा तेल चढ़कर बंद हुआ है। दरअसल दुनियाभर में कोयले की आपूर्ति में दिक्कतें हैं, जबकि प्राकृतिक गैस की आपूर्ति पहले से ही कम थी। ऐसे में क्रूड का उपयोग बढ़ गया है। यही वजह है कि अमेरिकी बाजार में कल ब्रेंट क्रूड 0.86 डॉलर चढ़कर 84.86 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.97 डॉलर की तेजी के साथ 82.28 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर