उज्जैनः 21 अक्टूबर को आयोजित होगा बैंकों का मेगा कैंप
उज्जैन, 16 अक्टूबर (हि.स.)। उज्जैन जिले 17 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर के बीच प्रत्येक विकासखड स्तर प
उज्जैनः 21 अक्टूबर को आयोजित होगा बैंकों का मेगा कैंप


उज्जैन, 16 अक्टूबर (हि.स.)। उज्जैन जिले 17 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर के बीच प्रत्येक विकासखड स्तर पर तथा 21 अक्टूबर को उज्जैन जिला स्तर पर मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वयं सहायता समूह, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मुद्रा लोन, केसीसी लोन, इंश्योरेंस फंड, पीएम स्वरोजगार योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को बुलाकर आन द स्पॉट ऋणों की स्वीकृति दी जाएगी।

इस सिलसिले में शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में सभी बैंकर्स की बैठक हुई, जिसमें बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक आरके गुप्ता, एलडीएम संदीप अग्रवाल, नगर निगम के अपर आयुक्त मनोज पाठक, सहायक आयुक्त सुबोध जैन जिले की सभी राष्ट्रीकृत एवं प्राइवेट बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक मौजूद थे।

कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को बूस्टअप देने के लिए विभिन्न रोजगार योजनाओं को ऑन द स्पॉट फाइनेंस करने के निर्देश दिए गए हैं। जितना अधिक फाइनेंस किया जाएगा उतना ही अधिक अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि शासन की नीति एकदम स्पष्ट है कि शासन स्पॉन्सर योजनाओं पीएम स्वनिधि, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, औद्योगिक विकास आदि में बिना किसी देरी के फाइनेंस किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग यूनिट के फाइनेंस के काम को भी गति देते हुए जिले में 1 नवंबर को दो प्रोसेसिंग यूनिट का भूमि पूजन किया जाना है। इसके लिए उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों को तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में एलडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि 21 अक्टूबर को कालिदास अकादमी में आयोजित किए जाने वाले मेगा कैंप में जिले की सभी बैंकों के स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि लगभग 30 बैंक इसमें भागीदारी करेगी। शिविर में विभिन्न रोजगार योजनाओं से जुड़े हुए हितग्राहियो को बुलाया जाएगा एवं सभी औपचारिकताएं ऑन द स्पॉट पूरी करते हुए उनके ऋणों को स्वीकृत किया जाएगा।उन्होंने विभिन्न एजेंसियों से अधिक से अधिक मात्रा में हितग्राही शिविरों में लाने का आग्रह किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश