इंदौर को मिली 3 नई उड़ानों की सौगात, सिलावट ने जताया केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का आभार
इंदौर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा इंदौर को तीन न
इंदौर को मिली 3 नई उड़ानों की सौगात, सिलावट ने जताया केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का आभार


इंदौर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा इंदौर को तीन नई उड़ानों की सौगात दी गई है। इसके लिए प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के प्रति आभार प्रकट किया है।

मंत्री सिलावट ने शनिवार को बताया कि आगामी 31 अक्टूबर से इंदौर से इंडिगो एयरलाइंस द्वारा सूरत, जोधपुर एवं प्रयागराज के लिए तीन नई उड़ानें शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि एक सितम्बर से एयर इंडिया की इंदौर-दुबई की इंटरनेशनल उड़ान भी शुरू हो चुकी है। इस तरह मालवा क्षेत्र पर्यटन एवं एयर कनेक्टिविटी की दिशा में नई ऊंचाइयां छूने के लिए तैयार हो चुका है। मंत्री सिलावट ने नागरिकों की सुविधा हेतु केंद्रीय मंत्री सिंधिया से हुई चर्चा के दौरान इंदौर-दुबई की उड़ान के फेरे बढ़ाने का भी अनुरोध किया।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश