इंदौरः भूमाफिया प्रवीण अजमेरा के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
इंदौर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में भू-माफियाओं के विरुद्ध सतत अभियान चलाया
इंदौरः भूमाफिया प्रवीण अजमेरा के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर


इंदौर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में भू-माफियाओं के विरुद्ध सतत अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा ऐसे प्रॉपर्टी ब्रोकर्स (दलाल) पर भी कार्रवाई की जा रही है, जो भूखंड या फ्लैट दिलाने के नाम पर आम जनता को ठग रहे हैं। इसी क्रम में इंदौर के प्रॉपर्टी ब्रोकर प्रवीण अजमेरा के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा थाना एरोड्रम पर एफआईआर दर्ज कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। साथ ही उसके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।

उल्लेखनीय है कि प्रवीण अजमेरा ने छोटा बांगड़दा स्थित राजश्री नगर कॉलोनी का एक भूखंड विजय वर्मा और अजय वर्मा को विक्रय किया था, जबकि यह भूखंड पंकज पाटोदी के नाम पर रजिस्टर्ड था। फिर भी प्रवीण अजमेरा ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उक्त भूखंड की रजिस्ट्री गलत तरीके से करवा दी और 40 लाख रुपये की राशि की ठगी की।

पीड़ित के बेटे जय वर्मा ने पिछले दिनों मल्हारगंज एसडीएम को शिकायत की, जिसमें बताया गया कि मौके पर उसे भूखंड उपलब्ध नहीं हुआ और उस भूखंड पर किसी और का कब्जा है। जब जिला प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच की तो दस्तावेजों के आधार पर पता चला कि प्रवीण अजमेरा ने जो रजिस्ट्री करवाई थी, वह पूर्णत: फर्जी है। प्रॉपर्टी ब्रोकर प्रवीण अजमेरा द्वारा किये गये फर्जीवाड़े को दृष्टिगत रखते हुये उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गयी। साथ ही नगर निगम द्वारा एंटी माफिया अभियान के तहत एरोड्रम रोड स्थित प्रवीण अजमेरा के मकान को भी नेस्तनाबूद किया गया।

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि यदि प्रॉपर्टी ब्रोकर्स द्वारा आमजनता से धोखाधड़ी की जाती है तो प्रशासन द्वारा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी बोकर्स को नियमानुसार रेरा रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए, उसके बाद ही वे जिले में ब्रोकर का काम कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश