सोनीपत: राजनीति में अपनी भागीदारी बढ़ाएं अग्रवंशी: सांसद अनिल अग्रवाल
सोनीपत, 16 अक्टूबर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने कहा है कि वैसे समाज के लोगों को राजनीत
16 एसएनपी 2सोनीपत: कुंडली स्थित श्री अग्रसेन धाम में राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल व अन्य।


सोनीपत, 16 अक्टूबर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने कहा है कि वैसे समाज के लोगों को राजनीति में अपनी भागीदारी बढ़ानी होगी। इसके लिए उन्हें चुनाव लड़कर राजनीति में आगे आना चाहिए।वे कुंडली स्थित श्री अग्रसेन धाम में शनिवार को आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

यूपी से बीजेपी सांसद डॉ. अनिल ने कहा की देश की ज्यादातर नीतियां व्यापार विरोधी हैं। इन नीतियों और कानूनों को केवल तभी बदला जा सकता है, जब अग्रवाल समाज नीति निर्धारक होगा। उन्होंने कहा कि अग्रवंशी समाज सेवा में हमेशा आगे रहते हैं। करोना काल में उनके द्वारा किए गए कार्य अमूल्य हैं। डॉ अग्रवाल ने श्री अग्रसेन धाम को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। अग्रसेन जयंती के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, राज्यपाल असम के मीडिया सलाहकार अतुल सिंघल ने लोगों से श्री अग्रसेन महाराज के बताए समाजवाद के रास्ते पर चलने की अपील की। कार्यक्रम में चेयरमैन जगदीश राय गोयल, प्रधान राजेंद्र अग्रवाल, संरक्षक एस के अग्रवाल, राम प्रकाश गर्ग, महावीर बंसल, विजय मित्तल, जगदीश गोयल, नवल गोयल, हरीश अवस्थी, दिनेश गुप्ता, रोशन लाल बंसल, अनिल गोयल, सोनिया गोयल, दिनेश गोयल, राजेंद्र मुरथलिया, सुरेश जैन, प्रो वी के जैन, विकास बंसल, दीपक मंगला, सत्य भूषण बंसल, बंटी गर्ग इत्यादि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /नरेंद्र/संजीव