बसपा कार्यकर्ताओं ने एमडी शुगर मिल को सौंपा ज्ञापन
जींद, 16 अक्टूबर (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गांव छात्तर में अनुसचित जाति क
बसपा कार्यकर्ताओं ने एमडी शुगर मिल को सौंपा ज्ञापन


जींद, 16 अक्टूबर (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गांव छात्तर में अनुसचित जाति के परिवारों को सुरक्षा उपलब्ध करवाए जाने को लेकर शुगर मिल एमडी प्रवीण को ज्ञापन सौंपा।

बसपा प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे जिलाध्यक्ष धर्मवीर भुक्कल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि पीडि़त परिवारों के घरों में पानी की समुचित व्यवस्था की जाए, खाद्य सामग्री के समुचित व्यवस्था हो व महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों के लिए दूध का प्रबंध किया जाए। पीडि़त परिवारों का मेडिकल की व्यवस्था करवाई जाए। गांव के असामाजिक तत्वों द्वारा गांव में समाजिक भाईचारा बिगाडऩे वाले को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और गांव में समाजिक भाईचारा बनाने के लिए प्रशासन सख्त से सख्त कदम उठाए। अधिवक्ता देशराज सरोहा ने कहा कि अगर प्रशासन ने मांगें नहीं मानी तो बसपा आंदोलन करने पर मजबूर होगी। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर बनारसी दास, विजेंद्र वर्मा, राकेश चोपड़ा, वकील, सतवीर, ईश्वर, राजेश, अजीत, रामेश्वर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विजेंद्र/संजीव