लोकतंत्र की रक्षा में पूर्व प्रमुख ने दी थी अपने प्राणों की आहुति : राकेश कुमार यादव
मऊ, 16 अक्टूबर (हि.स.)। मधुबन तहसील क्षेत्र के सिपाह इब्राहिमाबाद के इनामीपुर स्थित एपीजीआर ग्लोबल स
पूर्व ब्लाक प्रमुख अखिलेश पाण्डेय एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य गंगाराम व रामवचन की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते एमएलसी राकेश यादव


मऊ, 16 अक्टूबर (हि.स.)। मधुबन तहसील क्षेत्र के सिपाह इब्राहिमाबाद के इनामीपुर स्थित एपीजीआर ग्लोबल स्कूल परिसर में पूर्व प्रमुख अखिलेश पाण्डेय एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य गंगाराम व रामवचन की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान अतिथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

उल्लेखनीय है कि 16 अक्तूबर 2005 को पूर्व प्रमुख अखिलेश पाण्डेय एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य रामवचन व गंगाराम घोसी ब्लॉक में लोकतंत्र के रक्षा के दौरान अपनें प्राणों की आहुति दे दी थी। लोकतंत्र रक्षक सेनानियों की शहादत के बाद से ही पूर्व विधायक उमेश चन्द्र पाण्डेय के द्वारा पुण्यतिथि कार्यक्रम को अन्याय पर न्याय की विजय के रूप में मनाया जाता है।

शनिवार को कुंडाशरीफपुर के इनामीपुर स्थित एपीजीआर ग्लोबल स्कूल परिसर में पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करतें हुए एमएलसी राकेश कुमार यादव ने कहाकि पूर्व प्रमुख एवं दो क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जीवन पर्यंत गरीबों मजलूमों एवं असहायों की आवाज बनें रहें। जिसका ॠण अपने प्राणों की आहुति देकर चुकानी पड़ी। ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी रहें पूर्व प्रमुख एवं दो क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कोटिशः नमन।

विशिष्ट अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव रामहरि चौहान ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के नीतियों एवं रीतियों से आम जन में त्राहि-त्राहि मचा हुआ है। आने वाले आगामी चुनाव में जनता इसका जबाब देने के लिए तैयार बैठी है।

कार्यक्रम के अन्त में श्रद्धांजलि सभा के आयोजक पूर्व विधायक उमेश चन्द्र पाण्डेय ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुण्यतिथि अन्याय पर न्याय की विजय का द्योतक है। हर सरकार के दमनकारी नीतियों के खिलाफ यह श्रद्धांजलि सभा आगाज है।

पुण्यतिथि कार्यक्रम को मुसाफिर प्रसाद यादव, धर्मप्रकाश यादव, दिनेश चन्द्र यादव, चन्द्रकिशोर पाण्डेय, चन्द्रकांत उर्फ गुड्डू, परशुराम सेना के राष्ट्रीय महासचिव अजीत पाण्डेय ने सम्बोधित करते हुए तीनों दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/आनन्द कुमार