असम विस उपचुनावः आठ उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया, मैदान में 31 प्रत्याशी
गुवाहाटी, 16 अक्टूबर (हि.स.)। असम के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए आगामी 30 अक्टूबर को होने जा रहे
असम विस उपचुनावः आठ उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया, मैदान में 31 प्रत्याशी


गुवाहाटी, 16 अक्टूबर (हि.स.)। असम के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए आगामी 30 अक्टूबर को होने जा रहे उप चुनाव के लिए कुल 31 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

शनिवार को कुल आठ उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया। चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में कुल 39 उम्मीदवारों के नामांकन को वैध पाया गया था। इस बीच नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि के दिन आठ उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया।

नाम वापस लेने वालों में चुनाव क्षेत्र के अनुसार तामुलपुर निर्वाचन क्षेत्र से तीन और गोसाईगांव से पांच उम्मीदवारों ने आज अपना नाम वापस लिया। इस प्रकार, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या अब 31 रह गई है।

चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची के अनुसार 28 नंबर गोसाईगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के जोवेल टुडू, यूपीपीएल के जिरोन बासुमतारी, बीपीएफ के ध्रुबा कुमार ब्रह्म नार्जारी, एआईयूडीएफ के खैरुल अनम खांडाकर, निर्दलीय उत्तम कुमार तालुकदार, निर्दलीय कमल रॉय, निर्दलीय उस्मान गनी स्क, निर्दलीय अब्दुल हाशेम अकंद चुनाव मैदान में हैं।

वहीं 41 नंबर भबनीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के फणीधर तालुकदार, कांग्रेस के शैलेंद्र नाथ दास, एआईयूडीएफ के जुब्बेर अली, रोड मैप पार्टी के मेरिजुल हक, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के सिबेन दास, निर्दलीय शौकत अली अहमद, निर्दलीय खंफा खुंगुर गयारी, निर्दलीय अरिफुल इस्लाम शामिल हैं।

58 नंबर तामुलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के भास्कर दहल, गण सुरक्षा पार्टी के ब्रजेंद्र नाथ डेका, यूपीपीएल के जोलेन दैमरी, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल राज कुमार बोडो, निर्दलीय गणेश कछारी, निर्दलीय यशवंत चौहान शामिल हैं।

101 नंबर मोरियानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के रूपज्योति कुर्मी, कांग्रेस के लोहित कोंवर, असम संग्रामी मंच के गोपाल चंद्र घाटोवार, निर्दलीय संजीव गोगोई चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह 107 नंबर थाउरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के सुशांत बरगोहाईं, कांग्रेस के मोनोरंजन कोंवर, भाकपा के कृष्णा गोगोई, निर्दलीय धैज्य कोंवर, निर्दलीय लोहित ग्वाला चुनाव लड़ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद