बरेली : बीडीए 133 करोड़ से करायेगा शहर का सौन्दर्यीकरण
-जनता को राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर की मिलेगी सुविधाएं बरेली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। विकास प्राधि
बीडीए 133 करोड़ से कराएगा शहर का सौन्दर्यीकरण, बरेली की जनता को राष्ट्रीय/अन्तराष्ट्रीय स्तर की मिलेगी सुविधाएं


-जनता को राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर की मिलेगी सुविधाएं

बरेली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। विकास प्राधिकरण (बीडीए) नगर में विकास और सौंदर्यीकरण कराने जा रहा है, जिसके लिए विभाग 133 करोड़ रुपये खर्चा करेगा। विभाग द्वारा उपर्युक्त कार्यों से जहां एक ओर शहर का चहुमुखी विकास होगा तो वही दूसरी ओर नगरवासियों को राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेगी।

प्राधिकरण वर्तमान में अपनी पूरी क्षमता के साथ आम जनमानस को आवास, भूखण्ड, यातायात के लिए सुविधा प्रदान करने के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। दूसरी ओर अवैध निर्माणों को न करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध निर्माणों के विरूद्ध उप्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण की कार्यवाही भी अनवरत कर रही है।

बीडीए उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने शनिवार को जारी अपने एक बयान में बताया कि विगत एक वर्ष पूर्व बरेली विकास प्राधिकरण की वित्तीय स्थिति काफी दयनीय थी और प्राधिकरण पर अन्य वित्तीय संस्थानों का ऋण बकाया था। वर्तमान में प्राधिकरण न सिर्फ इन ऋणों से अवमुक्त हुआ अपितु इस वित्तीय वर्ष में प्राधिकरण द्वारा 133 करोड़ से शहर के विकास के कार्य कराये जा रहे, जो प्राधिकरण इतिहास प्रथम बार सम्पादित हो रहा है। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी योजना रामगंगा नगर आवासीय योजना जो शिथिल हो गयी थी उसको भी नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया, जिसका परिणाम है कि जनपद ही नहीं अपितु प्रदेश स्तर पर भी लोगों द्वारा इसमें भूखण्ड प्राप्त करने के लिए अत्यधिक रूचि दिखाई जा रही है। इस योजना का विकास कार्य भी अत्यधिक उच्च स्तर का हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप