नकली शादी कर बलात्कार करने वाला आरोपी आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार : रियासी पुलिस
रियासी, 16 अक्तूबर (हि.स.)। रियासी के रहने वाले रेहाना बदला हुआ नाम द्वारा रियासी थाने में लिखित शिक
नकली शादी कर बलात्कार करने वाला आरोपी आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार : रियासी पुलिस


रियासी, 16 अक्तूबर (हि.स.)। रियासी के रहने वाले रेहाना बदला हुआ नाम द्वारा रियासी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी कि मोहम्मद अशफाक पुत्र मोहम्मद रजाक निवासी सरोला मंजाकोट ने अपनी पहचान छुपाकर शिकायतकर्ता के साथ धोखे से नकली शादी करके संबंध बनाए और बार-बार उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं महिला का और अधिक शोषण करने के लिए आरोपी ने पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

इस मामले में एफआईआर नंबर-197 अंडर सैक्शन 376 आईपीसी के तहत पुलिस स्टेशन रियासी में मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है।

प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस टीम हरकत में आई, पीड़िता का मैडीकल कराया गया। पीड़िता का बयान न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष सीआरपीसी की धारा-164 के तहत दर्ज किया गया। वहीं पुलिस को जांच के दौरान मिले सुरागों पर काम करते हुए आंध्रप्रदेश में आरोपी की मौजूदगी पाई गई।

वहीं शैलेंद्र सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रियासी ने उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में एक विशेष टीम का गठन किया और तुरंत आंध्र प्रदेश भेजा गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा ट्रेन से 3 दिनों की यात्रा और स्थानीय पुलिस के साथ संपर्क के बाद, श्रृंखलाबद्ध छापेमारी करते हुए आखिरकार अपराध की सूचना देने के 5 दिनों के भीतर आंध्रप्रदेश के पेद्दापुरम, पूर्वी गोदावरी से आरोपी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद जांच और न्यायिक प्रक्रिया का सामना करने के लिए जेएमआईसी, पेद्दापुरम आंध्रप्रदेश के माननीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त करने के उपरांत आरोपी को रियासी लाया गया।

इस बीच सोशल मीडिया पर पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर कर आरोपी को बदनाम करने में दो और मंजूर और इकबाल की संलिप्तता पाई गई है।

आरोपी मंजूर अहमद पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी माहौर वर्तमान में बजालता उधमपुर से गिरफ्तार किया गया है और दूसरा आरोपी इकबाल हुसैन पुत्र गुलजार हुसैन निवासी माडी, रियासी को रियासी टाउन से गिरफ्तार किया गया। वहीं मामले की आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान