हेलीकॉप्टर की मदद से बीमार व्यक्ति की बची जान
इटानगर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय सेना ने गत 13 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के दिबांग वैली जिला के सु
हेलीकॉप्टर की मदद से बीमार व्यक्ति की बची जान


इटानगर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय सेना ने गत 13 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के दिबांग वैली जिला के सुदूरवर्ती जंगल में काम करने के दौरान सांस लेने में गंभीर रूप से बीमार हुए एक स्थानीय व्यक्ति को हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचकर सफलतापूर्वक उसकी जान बचाई गयी है।

ये बातें प्रशासन द्वारा आज जारी एक बयान में बताया गया है कि क्षेत्र में सेना के मेडिकल दल ने मरीज को तुरंत ऑक्सीजन की आपूर्ति करते हुए बीमार व्यक्ति को पुनर्जीवन प्रदान किया। पहाड़ी और जंगली इलाका होने कारण बीमार व्यक्ति को पैदल अस्पताल तक पहुंचाना मुश्किल था। ऐसे में सेना के एक हेलीकॉप्टर के सहारे पीड़ित को हवाई मार्ग से दिनजान पहुंचाया गया। जहां पर उसे सैन्य अस्पताल में महत्वपूर्ण चिकित्सा सहायता प्रदान की गई।

दिबांग वैली के स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना द्वारा उठाये गये इस कदम के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि दुर्गम इलाकों में सेना न सिर्फ सीमा की सुरक्षा करती है, बल्कि स्थानीय लोगों की भी भरपूर मदद करती है। कारण दुर्गम इलाकों में आवश्यक सुविधाओं की आपूर्ति काफी कठिन और चुनौतीपूर्ण कार्य है। जिसमें सेना स्थानीय लोगों की भरपूर मदद करती है।

हिन्दुस्थान समाचार /तागू/ अरविंद