केन्द्रीय मंत्री पटेल ने रेल मंत्री वैष्णव को लिखा पत्र
केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखा है।

 
प्रहलाद पटेल_1  

दमोह, 14 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशन गणेशगंज पर रेट टिकट आरक्षण केन्द्र खोलने के साथ ही बिलासपुर-भोपाल के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के रुकने के समय में वृद्धि करने का अनुरोध किया।

केन्द्र मंत्री पटेल ने पत्र में लिखा है कि गणेशगंज स्टेशन पर बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन संख्या 08235, 08236 मात्र 2 मिनट ही रुकती है। यहां पर रेल टिकट आरक्षण केन्द्र न होने और किसानों के कृषि उत्पाद और अन्य सामान की बिल्टी न बनने से यात्रियों और किसानों को बहुत समस्याएं हो रही हैं। यहां के किसानों द्वारा फल-फूल और सब्जियों की बहुत ही अच्छी खेती की जाती है। किसानों और यात्रियों की मांग है कि गणेशगंज रेलवे स्टेशन पर रेल टिकट आरक्षण केन्द्र खोलने के साथ ही ट्रेन के रुकने का समय बढ़ाकर 3 मिनट करके कृषि उत्पाद और सामान की बिल्टी शुरू की जाए, जिससे यात्रियों को सहूलियत के साथ ही किसानों के कृषि उत्पाद की पहुँच बड़े बाजारों तक हो सके और वे अपनी कृषि उत्पाद का उचित और लाभकारी कीमत पा सकें।

उन्होंने कहा कि किसानों और यात्रियों को हो रही समस्याओं को देखते हुए जनहित में रेलवे स्टेशन गणेशगंज पर रेल टिकट आरक्षण केन्द्र खोलने के साथ ही बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन संख्या 08235, 08236 के रुकने के समय को बढ़ाकर 3 मिनट कर कृषि उत्पाद और सामान की बिल्टी भी शुरू कराया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश