जनरल नरवणे ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से की रणनीतिक सहयोग के मुद्दों पर चर्चा
- श्रीलंकाई सेना के सीडीएस और कमांडर जनरल शैवेंद्र सिल्वा से भी की मुलाकात - वीना नरवणे ने श्रीलंका
जनरल नरवणे ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से की रणनीतिक सहयोग के मुद्दों पर चर्चा 


जनरल नरवणे ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से की रणनीतिक सहयोग के मुद्दों पर चर्चा 


जनरल नरवणे ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से की रणनीतिक सहयोग के मुद्दों पर चर्चा 


- श्रीलंकाई सेना के सीडीएस और कमांडर जनरल शैवेंद्र सिल्वा से भी की मुलाकात

- वीना नरवणे ने श्रीलंकाई सशस्त्र बलों के दिव्यांग युद्ध नायकों से मिलकर उनका हालचाल जाना

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (हि.स.)। पांच दिन की पहली आधिकारिक यात्रा पर श्रीलंका गए सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने पहले दिन श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे से मुलाकात करके आपसी और रणनीतिक सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने श्रीलंकाई सेना के सीडीएस और कमांडर जनरल शैवेंद्र सिल्वा से भी मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।

थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने अपनी यात्रा के पहले दिन श्रीलंका में भारतीय शांति सेना युद्ध स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने भारतीय सेना के उन बहादुरों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने श्रीलंका में शांति अभियान के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी। जनरल नरवणे ने श्रीलंकाई सेना के मुख्यालय का दौरा किया और गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त किया। उन्होंने त्रुटिहीन ''टर्नआउट और परेड'' के लिए गार्ड की सराहना की।

जनरल नरवणे ने रक्षा मंत्रालय के सचिव जनरल (सेवानिवृत्त) जीडीएच कमल गुणरत्ने से मुलाकात करके श्रीलंका और भारत के बीच उत्कृष्ट रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के मुद्दों पर चर्चा की। जनरल एमएम नरवणे ने श्रीलंकाई सेना के सीडीएस और कमांडर जनरल शैवेंद्र सिल्वा से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। यात्रा के दौरान उन्होंने श्रीलंकाई सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से भी बातचीत की।

जनरल नरवणे ने श्रीलंका के विदेश सचिव एडमिरल (प्रो.) जयनाथ कोलंबेज से मुलाकात करके द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की। श्रीलंका की यात्रा पर साथ गईं सेनाध्यक्ष की पत्नी और आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) की अध्यक्ष वीना नरवणे ने श्रीलंकाई सशस्त्र बलों के दिव्यांग युद्ध नायकों के लिए एक सुविधा ''मिहिन्दू सेठ मेदुरा'' का दौरा किया। उन्होंने उनसे बातचीत की और उनका हालचाल जाना।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत