Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 7 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयानों के खिलाफ सांसद और पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख समिक भट्टाचार्य के नेतृत्व में गुरुवार को भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को ममता बनर्जी के असंवैधानिक बयानों के बारे में बताया। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि कैसे वे अधिकारियों को उकसा रही है। जो देश के संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर करता है।
मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा कि आज भाजपा सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। हमने उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए गए असंवैधानिक बयानों से अवगत कराया। हमने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे वह राज्य के कर्मचारियों को चुनाव आयोग के आदेशों की अवहेलना करने के लिए उकसा रही हैं, जो संघीय ढांचे के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव कराने हैं, तो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि मतदाता सूची में रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठिए या नकली मतदाता न हों। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि इस बार पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनावों के लिए मतदाता सूची त्रुटिरहित होगी। और वे नियोचित कार्यवाही करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी