Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ऊना, 07 अगस्त (हि.स.)। प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री राजकीय महाविद्यालय हरोली में गुरुवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा गठित निरीक्षण समिति ने विज्ञान संकाय की शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण महाविद्यालय के कार्यप्रणाली की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। निरीक्षण समिति में प्रोफेसर रमन शर्मा भौतिक विज्ञान, डॉ. धीरज सिंह रावत जीव विज्ञान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय तथा डॉक्टर मीता शर्मा प्राचार्य ऊना महाविद्यालय शामिल रहे।
इस समिति ने महाविद्यालय परिसर के विभिन्न विभागों, कक्षाओं प्रयोगशालाओं तथा प्रशासनिक कार्यालय में उपलब्ध रजिस्टर, उपकरणों एवं संसाधनों का निरीक्षण किया तथा शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया। महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के सभी सदस्यों ने जांच समिति को संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किये। निरीक्षण के दौरान छात्रों व शिक्षकों से भी संवाद किया गया, जिसमें उन्होंने अपने अनुभव व सुझावों को साँझा किया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार द्वारा समिति का स्वागत करते हुए कहा कि हम सुझावों का पालन करते हुए महाविद्यालय की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके उपरांत सभी समिति सदस्य तथा महाविद्यालय स्टाफ सहित प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल